पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा समाधान दिवस के अवसर पर थाना को0 नगर मे की गयी जनसुनवाई

 



राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी लोगो को बैज लगाकर मतदान करने हेतु किया गया जागरूक-


आफताब टाइम्स (गोण्डा)। आज दिनांक 25.01.2025 को थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा को0 नगर में जनसुनवाई की गयी। महोदय द्वारा जनता की जनसमस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवक्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना को0 नगर में जनसुनवाई के दौरान 04 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए है। प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के तहत उपस्थित जनता को मतदाता जागरूकता बैज लगाकर मतदान करने हेतु जागरूक किया गया तथा सभी को धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा या किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु बताया गया। इसी प्रकार अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत व क्षेत्राधिकारी नगर श्री आनन्द कुमार राय द्वारा थाना को0 देहात में व समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों द्वारा अपने अपने थानों पर समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण कराया गया। 

इस दौरान राजस्व एवं पुलिस के अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।



Post a Comment

Previous Post Next Post