पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा विजयदशमी त्यौहार के दृष्टिगत थाना परसपुर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस बल के साथ कस्बा, मूर्ति विसर्जन मार्गो/संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त/रुट मार्च कर सुरक्षा का एहसास कराया गया।

आफताब टाइम्स गोंडा।  दिनांक 11.10.2024 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा जनपद में विजयदशमी त्योहार को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने तथा कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु थाना परसपुर क्षेत्र के अन्तर्गत पुलिस बल के साथ कस्बा, मूर्ति विसर्जन मार्गो/संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त/रुट मार्च किया गया तथा आम जन-मानस को सुरक्षा का एहसास कराया गया। भ्रमण के दौरान महोदय द्वारा व्यापारियों एवं राहगीरों से वार्ता कर कानून एवं शान्ति व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेकर उन्हें सुरक्षा के दृष्टिगत अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने व अराजक तत्वों व संदिग्ध गतिविधियों के दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने को कहा गया। महोदय द्वारा शान्ति व्यवस्था हेतु लगाई गयी ड्यूटियों को चेक करते हुए ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान किसी तरह की लापरवाही न बरती जाये, आयोजक निर्धारित मार्गों से ही मूर्तियों को ले जाएं। त्योहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद रहे, ताकि जनपद में कोई भी अप्रिय घटना न हो पाये। महादेय द्वारा शहर क्षेत्र में शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखते हुये लगातार पेट्रोलिंग करने व दुर्गा पूजा पण्डालों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, मॉल, ढाबा, भीड़-भाड़ वाली जगहों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की गहनता से चेकिंग करने तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों जहां महिलाओं की उपस्थिति अधिक हो वहां महिला पुलिस कर्मियों की निरंतर पेट्रोलिंग लगाने हेतु क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज एवं थानाध्यक्ष परसपुर को निर्देशित किया गया। स्थानीय अभिसूचना इकाई एवं अन्य अभिसूचना तंत्रों के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले विभिन्न असामाजिक, अवांछनीय एवं साम्प्रदायिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया कि भारी वाहन शहर या भीड़-भाड़ वाले इलाकों मे प्रवेश न हो तथा मूर्ति विसर्जन मार्गों पर आवश्यकतानुसार डायवर्जन की व्यवस्था की जाए ।


पैदल गश्त के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय, थानाध्यक्ष परसपुर मय पुलिस बल उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post