गोंडा। लूट करने के लिए खिड़की के रास्ते घर में घुसने का प्रयास कर रहे बदमासों व घर वालों के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश एक व्यक्ति को गोली मारकर फरार हो गये। वहीं दूसरे गांव से भी उन्हें खाली हाथ जाना पड़ा। घटना जनपद गोंडा के कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत परसागोंडरी के मजरा छोटीपुरवा से जुडा है। मंगलवार/बुधवार की रात्रि यहां के निवासी दीप नारायण दीक्षित के घर मे बदमाश खिड़की के रास्ते घुसने का प्रयास कर रहे थे। उसी बीच घर वाले जाग गये औऱ एकत्र होकर बदमासों का विरोध करने लगे।
अपने को फंसता देखकर बदमास 24 वर्षीय सत्यदेव को गोली मारकर फरार हो गये। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने हालत गंभीर देखकर मेडिकल कालेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। उधर बदमाश दर्शन तिवारी पुरवा निवासी रामतेज यादव के घर में घुसकर बक्से का ताला तोड़ रहे थे। खट पट की आवाज सुनकर घरवाले जाग गये। जिससे बदमासों को वहां से भी खाली हाथ भागना पड़ा। बालपुर पुलिस चौकी प्रभारी नागेश्वर नाथ पटेल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमासों तक पहुंच बनाने का प्रयास किया जा रहा है।