गोरखपुर। गोरखपुर के उरुवा बाजार थाने में तैनात दरोगा सुनील यादव को एक मामले में 10 हजार रुपये रिश्वत लेते विजिलेंस की टीम ने मंगलवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया। टीम गिरफ्तारी के बाद आरोपी दरोगा को गोला थाने ले गई। वहां आरोपी पर घूस लेने के आरोप में केस दर्ज करवाया। 2022 बैच का दरोगा सुनील यादव उरुवा से पहले चौरीचौरा थाने में तैनात था। वह बलिया जिले का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार, सिकरीगंज निवासी शिकायतकर्ता राजेश कुमार ने एसपी विजिलेंस को 20 जून को पत्र देकर शिकायत की थी। इसमें बलिया जिले के थाना चितबड़ा गांव के रामपुर चिट गांव निवासी दरोगा सुनील यादव पर गंभीर आरोप लगाया गया था।
उन्होंने बताया था कि उनके लड़के के विरुद्ध अपहरण के केस में विवेचक उप निरीक्षक फाइनल रिपोर्ट लगाने के एवज में 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं। शिकायतकर्ता ने मजबूरी बताई तो 10 हजार रुपये लेने को तैयार हुए। इसके बाद ट्रैप टीम ने मंगलवार को शाम करीब 7:25 बजे 10 हजार रुपये लेते दरोगा को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।