Gonda : सूरत में ट्रेन से गिरकर गोंडा के युवक की मौत



 गोंडा। धानेपुर के रुद्रगढ़ नौसी निवासी अभिषेक (18) की गुजरात के सूरत में हादसे में मौत हो गई। परिवार का इकलौता बेटा अभिषेक रोजगार के सिलसिले में सूरत गया था। गांव के रहने वाले तिलकधर दुबे ने बताया कि रक्षाबंधन की छुट्टी पर अभिषेक अपने साथियों के साथ सूरत से ट्रेन से कहीं घूमने गया था। लौटते समय ट्रेन से गिरने पर साथियों ने अभिषेक को सिविल अस्पताल सूरत पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभिषेक की चार बड़ी बहनें हैं। एक बहन की शादी हो चुकी है। वहीं, चार माह पहले पिता की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। साथियों के सहयोग से शव सूरत से एंबुलेंस से गांव लाया जा रहा है। अभिषेक की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा है

Post a Comment

Previous Post Next Post