गोंडा। करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम कूरी निवासी अनवर (50) व उनका बेटा मुजफ्फर (15) सोमवार रात अपने कमरे में एक ही बिस्तर पर सो रहे थे। दोनों को किसी जहरीले जंतु ने काट लिया। अनवर तड़पने लगे तो परिजनों को पता चला। गांव में झाड़फूंक के चक्कर में उनका इलाज नहीं हो पाया। मंगलवार भोर अनवर की मौत हो गई। वहीं, मुजफ्फर की हालत बिगड़ने लगी। ग्रामीणों ने आनन-फानन उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज चल रहा है। मुजफ्फर की हालत भी गंभीर बनी हुई है। मृतक अनवर के पिता असगर ने बताया कि जहरीले जंतु की तलाश की गई मगर कुछ पता नहीं चल सका। अनुमान लगाया जा रहा है कि सांप के काटने से अनवर की मौत हुई है।
Tags
GONDA