अंकिता जैन 2021 बैच की IAS अधिकारी हैं। उन्होंने वर्ष 2020 की सिविल सर्विसेज की परीक्षा में पूरे देश में 3rd रैंक हासिल की थी। IAS बनने से पहले वह प्राइवेट कंपनी में जॉब करती थी। अंकिता इससे पहले कुशीनगर जिले में संयुक्त मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यरत थी। सीडीओ के तौर पर यह उनका पहला जिला है।
Tags
GONDA