सीएमओ के खिलाफ बढ़ा आक्रोश, कलेक्ट्रट में किया प्रदर्शन

 बलरामपुर, संवाददाता।


मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी के प्रति विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बुधवार को कई अपर सीएमओ सहित सीएमओ कार्यालय के सभी कर्मियों ने काम काज ठप कर कलेक्ट्रेट पहुंच गए। कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करने के बाद लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सीएमओ को तत्काल हटाए जाने की मांग की है। सीएमओ कार्यालय के कर्मी और अपर सीएमओ ने यह कहा है कि अगर जल्द से जल्द सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो वे लोग पूर्ण रूप से काम काज को ठप कर देंगे।


पिछले एक सप्ताह से सीएमओ पर भ्रष्टाचार सहित अन्य गंभीर आरोप लगाकर सभी अपर सीएमओ, सीएचसी अधीक्षक व कार्यालय के कर्मी आंदोलनरत हैं। कर्मियों ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, अपर निदेशक सहित अन्य उच्चाधिकारियों को पहले ही पत्र भेजकर सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर चुके हैं। कार्रवाई में देरी होने पर कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने आए अपर सीएमओ डॉ एसके श्रीवास्तव व डॉ बीपी सिंह ने कहा कि सीएमओ लगातार विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं। अमर्यादित भाषा और दुर्व्यवहार कर वह हम सभी का मनोबल गिराने का प्रयास कर रहे हैं। सीएमओ की गलत नीतियों के कारण स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति भी धीमी पड़ गई है। सीएमओ के द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध डीओ पत्र के साथ झूठी और निराधार शिकायतें की जा रही है। एसीएमओ डॉ मीनाक्षी व डॉ अनिल चौधरी ने कहा कि सीएमओ ने पूरी तरह से नकारात्क माहौल पैदा कर दिया है। ऐसी स्थिति में विभागीय अधिकारी व कर्मी उनके साथ काम करने में असमर्थ हो गए हैं। अधिकारियों व कर्मियों ने जिलाधिकारी पवन अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर सीएमओ के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। जिस पर डीएम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में सीएमओ कार्यालय के दिलीप मौर्या, स्टोनो अमित चौधरी, डॉ श्याम जी श्रीवास्तव, प्रभात कुमार मौर्य, राम शंकर मिश्र, आशीष सिंह, राजेश हंस, विनोद त्रिपाठी, चीफ फार्मासिस्ट केके माल्वीय, अखिलेश कुमार सिंह सहित कई अन्य लोग शामिल थे।

सीएमओ कार्यालय का काम काज रहा बाधित


सीएमओ के खिलाफ पनपे आक्रोश से बुधवार को भी कार्यालय का काम काज बाधित रहा। पहले विभागीय अधिकारियों व कर्मियों ने सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इसके बाद वहां से दिन में 12 बजे के करीब अधिकारी व कर्मी कलेक्ट्रेट पहुंच गए। जहां पर अपर सीएमओ व अन्य ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सीएमओ कार्यालय में काम काज ठप रहा। आफिस आने वाले लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ा। दोपहर एक बजे के बाद कर्मियों ने आफिस पहुंचकर काम संभाला। कर्मियों ने कहा है कि अगर सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो वे लोग काम काज पूरी तरह से ठप कर उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post