औचक निरीक्षण कर इटियाथोक थाने में एसपी ने परखी व्यवस्था

 एसपी ने थाना परिसर सहित कार्यालय, विवेचना कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया



इटियाथोक,गोंडा।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने सोमवार देर रात्रि को इटियाथोक थाने का औचक निरीक्षण किया।साथ में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज रावत व क्षेत्राधिकारी शिल्पा वर्मा भी मौजूद रहीं।मौके पर थाना परिसर, कार्यालय, विवेचना कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने रिकार्डों को अद्यतन करने व साफ सफाई रखने एवं महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों को आने वाली महिला फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके प्रति सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करते हुए तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए।पुलिस अधीक्षक ने थाने के त्योहार, मासिक व अपराध रजिस्टर का अवलोकन किया तथा सभी अभिलेखों को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने एचएस चेकिंग, लम्बित विवेचनाओं को गुणदोष के आधार पर निस्तारण व वांछित आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए।प्रभारी निरीक्षक दुर्ग विजय सिंह, निरीक्षक अपराध रमाशंकर राय आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post