बस्ती। शासन की प्राथमिकताओं में शामिल विकास कार्यों की मंगलवार को समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने मंडलीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार की जो योजनाएं है, उसे समयबद्धता के साथ लागू करके लाभार्थियों को उसका लाभ दिलाएं। इसमें शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सड़क निर्माण, दिव्यांग पेंशन, आधार फीड़िग, 15वां वित्त आयोग, स्वच्छ भारत मिशन, पर्यटन विभाग, कृत्रिम गर्भाधान, मत्स्य उत्पादन, कन्या सुमंगला योजना, सेतु निर्माण, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, फसल बीमा, पीएम कुसुम, स्ट्रीट लाइट, पं. दीनदयाल स्ट्रीट लाइट, एकीकृत बागवानी, खराब ट्रांसफार्मर, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, बायोमेडिकल उपकरण, निराश्रित गोवंश का संरक्षण, शादी अनुदान योजना, निराश्रित महिला पेंशन, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित योजनाओं तथा पशुओं के टीकाकरण आदि योजना की गहन समीक्षा की गई।
मंडलायुक्त ने कहा कि जनप्रतिनिधियों से भी समन्वय स्थापित करते हुए उनके सुझाव लिए जाएं। बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि विद्यालयों का समय-समय पर औचक निरीक्षण करते रहें। इसके साथ ही बच्चों के दोपहर भोजन की गुणवत्ता भी जांची जाय। जनता दर्शन, आईजीआरएस में प्राप्त शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जल जीवन मिशन से संबंधित योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाय। बैठक का संचालन संयुक्त विकास आयुक्त संत कुमार ने किया। बस्तती के डीएम रवीश गुप्ता, सिद्धार्थनगर के डीमए डाॅ. राजा गणपति आर, संतकबीर नगर के डीएम महेन्द्र सिंह तंवर, सीडीओ जयदेव सी.एस. जयेंद्र कुमार, जयकेश त्रिपाठी, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अंसारी आदि मौजूद रहे।