बस्ती। दुबौलिया क्षेत्र में सरयू का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है। जिससे बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांव सुविका बाबू और आंशिक टेढवा गांव के ग्रामीणों को बाढ़ का भय सताने लगा है। नदी एवं तटबंध के बीच हजारों एकड़ धान और गन्ने की फसल डूबने का खतरा पैदा हो गया है। केंद्रीय जल आयोग अयोध्या कार्यालय के अनुसार मंगलवार की शाम चार बजे नदी का जलस्तर 92.620 पर दर्ज किया गया। जो की खतरे के निशान 92.730 से 11 सेंटीमीटर नीचे है। जलस्तर बढने से अति-संवेदनशील तटबंध कटरिया-चांदपुर तटबंध पर खजांचीपुर गांव से लेकर खलवा गांव तक एवं गौरा-सैफाबाद तटबंध पर पारा गांव के सामने पांच सौ मीटर में नदी के तेज बहाव का दबाव बना हुआ है। बाढ़ खंड विभाग लगातार संवेदनशील स्थलों पर निगरानी में जुटा हुआ है।
Tags
Basti