बाइक व ई रिक्शा में भिड़ंत, चालक की मौत (BAHRAICH NEWS)

 नानपारा कोतवाली के रुपईडीहा- लखीमपुर हाईवे के हाड़ा बसेहरी के निकट मंगलवार रात ई रिक्शा व बाइक मे भिड़ंत हो गई। जिससे ई रिक्शा चालक रुपईडीहा थाने के मधुबन निवासी 45 वर्षीय नूर हसन पुत्र अली, बाइक सवार खैरीघाट थाने के सोमई पुरवा निवासी प्रदीप पुत्र सरन चौधरी, उसकी पत्नी विनीता, पैदल यात्री नानपारा कोतवाली के परवतिया निवासी राजेश पुत्र यशोदन, गुरगुट्टा निवासी मुजीब घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी नानपारा लाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने नूर हसन की हालत नाजुक होने पर प्राथमिक इलाज कर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया, उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। नगर कोतवाली पुलिस ने बुधवार दोपहर पोस्टमार्टम कराकर लाश परिजनों को सौंप दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post