बाबागंज। विकास खंड नवाबगंज मुख्यालय जाने वाली डामर मार्ग पर पानी की धार चलने से सड़क जगह- जगह कट जाने से लोगों के आवागमन में परेशानी बनी हुई है। हाईवे से ब्लॉक मुख्यालय की ओर गई डामर सड़क से हजारों की आबादी का आना- जाना रहता है। मार्ग पर पानी एकत्रित होने व बड़े- बड़े गड्ढे होने से आवागमन प्रभावित है। इस रास्ते से होकर स्कूल, अस्पताल, विभिन्न सरकारी कार्यालय पर लोगों का आना-जाना लगा रहता है।
Tags
BAHRAICH