Ayodhya : सावन में 35 लाख भक्तों ने किए रामलला के दर्शन, दिव्य स्वरूप को देखने अमेरिका से भी आये श्रद्धालु



सावन में करीब 35 लाख भक्तों ने हाजिरी लगाई। रामलला के दरबार में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचे तो अमेरिका, श्रीलंका व नेपाल के भी श्रद्धालुओं ने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई।

दिव्य-भव्य राम मंदिर में रामलला का ठाठ देखने के लिए इस बार सावन माह में भक्तों की कतार लगती रही। इस दौरान करीब 35 लाख भक्तों ने हाजिरी लगाई। रामलला के दरबार में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचे तो अमेरिका, श्रीलंका व नेपाल के भी श्रद्धालुओं ने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई।

भव्य मंदिर में रामलला का यह पहला सावन झूलनोत्सव रहा। सावन शुक्ल पंचमी यानी सात अगस्त को रामलला सहित चारों भाइयों को रजत हिंडोले पर विराजमान किया गया। रामलला के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि रामलला को टेंट में भी झूला झूलते देखा है। वह दिन यादकर आज भी आंसू आ जाते हैं। अपने आराध्य के दरबार की भव्यता व ठाठ-बाट देखकर जो खुशी होती है वह अवर्णनीय है।

Post a Comment

Previous Post Next Post