आवासीय विद्यालय के छात्र फूड प्वाइजनिंग का शिकार, तहरी खाने से 10 की हालत बिगड़ी

गोंडा:-  आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालय के छात्रावास में तहरी खाने के बाद 10 छात्र बीमार हो गए। उन्हें उल्टी दस्त व पेट दर्द के चलते मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टर ने फूड पॉइजनिंग के लक्षण बताए।


झंझरी विकासखंड कार्यालय के सामने चुंगी नाका स्थित पवन सेवा संस्थान की ओर से आश्रम पद्धति विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। शनिवार शाम को यहां के छात्रावास में छात्रों को तहरी खिलाई गई। जिसके बाद कोतवाली देहात के बेलवा नोहर निवासी पांच छात्र महेश (13), मुकेश (11), अरुण (12), शनि कुमार (8) व सुजीत (9) सहित 10 लोगों को उल्टी-दस्त व पेट दर्द की समस्या होने लगी। 


बेलवा नोहर निवासी अभिभावक संजय कुमार का आरोप है पहले विद्यालय प्रबंधन ने प्राथमिक उपचार कराने का प्रयास किया, फिर रक्षाबंधन की छुट्टी के बहाने घर भेज दिया गया। घर पहुंचने पर छात्रों की हालत गंभीर होने पर चार छात्र महेश, मुकेश , अरुण व शनि को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। अन्य छात्रों का उपचार निजी क्लीनिक पर हो रहा है। मेडिकल कॉलेज के ईएमओ डॉ. खालिद बिलाल ने बताया कि छात्रों को उल्टी दस्त की शिकायत है, फूड पॉइजनिंग के लक्षण हैं। 


दो बच्चे अभी भर्ती, खाना शुद्ध था

शनिवार की शाम को तहरी बनी थी, भोजन के बाद कुछ बच्चों को उल्टी हुई। जिस पर तत्काल मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया। सभी बच्चे ठीक हैं, भोजन तो सभी बच्चों ने खाया था। दो बच्चे अभी भर्ती हैं, खाना शुद्ध था क्योंकि तहरी से नुकसान की संभावना कम होती है। तबीयत गर्मी के चलते भी खराब हो सकती है। फिलहाल चिकित्सक के परामर्श पर बच्चों की देखभाल की जा रही है और खाना बनाए जाने की व्यवस्था भी परखी जा रही है। - जेपी पांडेय, संचालक आश्रम पद्धति स्कूल  गिर्द गोंडा।

Post a Comment

Previous Post Next Post